बिजली का बिल ज्यादा आने से यदि आप भी परेशान हैं तो ऐसे कई छोटी-छोटी चीजें आपका हजारों रुपये सालाना बचा सकती हैं। बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के सुविधाओं में कमी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बिजली बिल बचाने के लिए आपको घर में कुछ बदलाव करने जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बिजली का बिल ज्यादा आने लगेगा।
अगर आप कुछ चीजों में बदलाव करते हैं तो हर महीने आपका ₹2000 हजार रुपए बचेगा। लेकिन इसके लिए आपको बदलाव करने की बहुत जरूरत है। खास तौर पर गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल काफी परेशान कर देता है।
₹2000 तक बिजली बचाने के उपाय
बिजली का बिल बचाने का मतलब है कि आपको कुछ चीजों का कम उपयोग करना होगा। गर्मियों में सबसे ज्यादा बिजली का बिल AC ही बढ़ाते हैं ऐसे में आपको AC के बारे में सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा। इन दिनों Inverter AC आ रहे हैं अगर आपके घर में पुराना Non-Inverter AC लग रहा है तो आप नया AC लगा सकते हैं। साथ ही 45 Star Rating AC लेना भी न भूलें। क्योंकि इसी AC से आप आसानी से अपना बिजली का बिल कम करवा सकते हैं।
इसके अलावा भी आप अन्य कई बदलाव कर सकते हैं। जैसे AC की सर्विसिंग भी बहुत जरूरी होती है। कई बार AC की सर्विस नहीं होने की स्थिति में आप AC चलाते तो हैं, लेकिन ये कूलिंग बिल्कुल नहीं करता है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं इसमें आप सर्विस करके भी बिजली का बिल काफी बता सकते हैं। क्योंकि एक बार सर्विस करवाने के बाद AC की कूलिंग डबल हो जाएगी। कूलिंग करने के बाद AC साफ हवा भी देने लगता है।
छत के पंखों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रेगुलेटर जरूर लगवाएं. कई बार ठंड लगने के बावजूद पंखे को उसी गति में चलने देने पड़ता है। जो बिजली भी अधिक उपयोग करता है।
संभव हो तो पुराने पंखे को हटाकर नए लाएं। पुराना पंखा 75 वाट का होता था, लेकिन अब नए मार्केट में मौजूद 35 वाट के पंखे काफी कम बिजली खपत करते हैं।
अब जो दूसरी सबसे ज्यादा घर में बिजली का बिल खपत करती है। इसमें गीजर का नाम भी शामिल है। अब आप सोच रहे होंगे कि गर्मी के मौसम में गीजर कैसे ज्यादा बिजली की खपत कर सकते है? लेकिन ये सर्दियों में तो जरूर आपके लिए नई टेंशन खड़ी कर सकता है। ऐसे में आप इसमें भी बदलाव कर सकते हैं। बदलाव करके आप घर में गैस गीजर भी लगा सकते हैं। गैस गीजर भी काफी अच्छा काम करता है। गैस गीजर बहुत आसानी से पानी गर्म कर देता है।
फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोलने से भी बिजली की ज्यादा खपत होती है। इसके अलावा ज्यादा गर्म चीजें फ्रिज रखने से बचें। क्योंकि इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है।
इलेक्ट्रिकल केटल या पानी गर्म करने की मशीन अथवा केतली का उपयोग करते हैं तो उसकी नियमित रूप से सफाई करें। कई बार साल्ट जम जाने से बिजली अधिक खर्च हो जाती है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।